आजमगढ़:पुण्यतिथि पर 300 बच्चों को,बैग कीट हुआ वितरण छात्र -छात्राओं के चेहरे खिले

Azamgarh: 300 children on death anniversary, bags of insects were distributed students - students' faces bloom

 

रिपोर्ट:अमित सिंह

मेंहनगर/आजमगढ़:तहसील क्षेत्र के जियासड गांव में बीरबल सिंह ने आवास पर अपनी पुत्र वधू स्वर्गीय निर्मला सिंह पत्नी नरेंद्र सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर स्कूली बच्चों को बैग किट वितरण किया गया। कार्यक्रम आज प्रातः 10 बजे सम्पन्न हुआ।

 

 

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि महाविद्यालय के डीन डाक्टर धीरेन्द्र कुमार सिंह, अध्यक्षता महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष वीजेंद्र सिंह व संचालन दुर्गा प्रसाद सिंह ने किया। हर वर्ष 22 मई को पुण्यतिथि का कार्यक्रम होता चला आ रहा है। स्वर्गीय निर्मला सिंह के पुण्यतिथि पर प्राथमिक विद्यालय जियासड, मां लाची देवी जानसन कान्वेंट स्कूल जियासड सहित दोनों विधालय के छात्र -छात्राओं को कक्षा 1से8 तक के बच्चों को बैग किट वितरण किया गया। मुख्य अतिथि डाक्टर धीरेन्द्र सिंह ने बच्चों से शिक्षा के बारे में प्रकाश डाला।

 

 

 

और उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही आप हर लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। वहीं वीजेंद्र सिंह ने कहा कि नरेंद्र सिंह जैसा कार्य हर व्यक्ति को करना चाहिए। गरीब परिवार के बच्चों को सही दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए। पुण्य तिथि पर बच्चों को बैंग किट देकर उनके मनोबल को बढ़ानना व बच्चों को उत्साहित करने में सहयोग करना चाहिए। नरेंद्र सिंह ने आएं हुए अतिथियों का माला पहनाकर अंग बसत देकर आए हुए अतिथियों आभार व्यक्त किया।मौके पर अशोक सिंह,

 

 

 

राणा प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, शिवम सिंह,निलेश सिंह,तो तहसीलदार सिंह, सुशील तिवारी, दीनानाथ सिंह, विनोद तिवारी, जशवंत सिंह, विशाल सिंह सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button