मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से गुमटी रखने की शिकायत पर पहुंचे ईओ एवं थाना प्रभारी, मौके पर नही मिला कोई गुमटी
रिपोर्ट : अजित कुमार सिंह ” बिट्टू जी ” चीफ ब्यूरो हिन्द एकता टाइम्स
बेल्थरा रोड (बलिया ) आदर्श नगर पंचायत बेल्थरा रोड के वार्ड नम्बर 4 राहुल मेडिकल स्टोर के बगल में फजिल अहमद के कटरे से मुख्य मार्ग पर जाने के लिए दशकों पुराने 8 फिट के इंटरलॉकिंग रास्ते ही नई दुकान गुमती के लिए
आवंटित होने का मामला प्रकाश में आने पर लोगो के आक्रोश के बाद उपजिलाधिकारी बेल्थरा रोड के आदेश पर सोमवार को निरीक्षण करने पहुँचे आदर्श नगर पंचायत बेल्थरा रोड के अधिसाशी अधिकारी रामबदन यादव व
उभांव थाना के प्रभारी विपिन सिंह को मौके पर कोई गुमती नही मिला वहीं मौके पर 8 फिट का इंटर लाकिंग रास्ता पाया गया। रास्ते के आवंटन को लेकर कई लोगो द्वारा एक दिन पूर्व में जिला अधिकारी बलिया के साथ ही साथ उपजिलाधिकारी बेल्थरा रोड को पत्रक दिया गया ।
वही जिसके नाम फर्जी तरीके से नई दुकान आवंटित की गई है उनके द्वारा दुकान मरम्मत कराने के लिये उभांव थाना के प्रभारी को पत्रक दिया गया था ।
सार्वजनिक रास्ते पर नई दुकान बनवाने के लिए आवंटित होने का मामला प्रकाश में आने पर कटरा मालिक फजिल अहमद, राहुल गोंड , जमशेद आदि द्वारा जिला अधिकारी उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया था।
शिकायत कर्ता द्वारा पत्र में उल्लेख किया गया था कि यह दशकों पुराना लगभग 8 फिट का इंटरलॉकिंग आम रास्ता है। यहाँ पर कोई दुकान ही नही है। जहाँ विजय मद्धेशिया द्वारा दुकान मरम्मत कराने की बात कही जा रही है।
ये रास्ते को दुकान के नाम पर आवंटित कराकर कब्जा करना चाहते है। साथ ही उच्च न्यायालय द्वारा नए निर्माण के लिए दुकान आवंटन करने पर रोक लगाई गई है। मामले को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी निशांत उपाध्याय ने इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी से आख्या मांगी गई थी।
सोमवार को मौके पर पहुँचे ईओ और उभांव थाना प्रभारी ने मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया जहाँ पर उन्हे जांच में रास्ता मिला और पत्रकारो के सवाल पर आदर्श नगर
पंचायत बेल्थरा रोड के अधिकारी रामबदन यादव का कहना है कि मौके पर कोई गुमती नही मिला है। हमारे पहले का कैसे आवंटित हुआ है। हम तो अभी नए आये है।