भगवान कृष्ण खुद अपना मंदिर बनवा लेंगे, आप निश्चिंत रहिये : सीएम हिमंता
Lord Krishna will build his own temple, you can rest assured: CM Himanta
दिसपुर, 23 मई । असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान दो टूक कहा कि भारत में श्रीकृष्ण मंदिर और ज्ञानवापी मंदिर बनने से भाजपा को कुछ नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा, “भगवान कृष्ण खुद अपना मंदिर बनवा लेंगे। आखिर हम कौन होते हैं बनाने वाले? आप निश्चिंत रहिए, भगवान अपना मंदिर खुद बना लेंगे।“
उनसे सवाल किया गया था कि आखिर श्रीकृष्ण और ज्ञानवापी मंदिर बनेगा भी कि नहीं, या आप लोग ऐसे ही बयानबाजी कर रहे हैं?
असम सीएम ने केजरीवाल मामले पर कहा, “कल दिल्ली हाईकोर्ट ने खुद अपनी सुनवाई के दौरान कहा था कि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में वो सब कुछ किया, जो कि उन्हें नहीं करना चाहिए था। यह हमारी नहीं, बल्कि न्यायालय की टिप्पणी है।“
सीएम हिमंता ने कहा, “केजरीवाल और हेमंत सोरेन कभी कांग्रेस को भ्रष्ट बताते थे, लेकिन आज दोनों एक ही मंच पर खड़े हैं। एक तरफ सभी भ्रष्ट नेता और दूसरी तरफ अकेले मोदी खड़े हैं, लेकिन अकेले मोदी ही सब पर भारी हैं।“
असम के मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर ‘इंडिया’ ब्लॉक पर हमलावर हैं। हर चुनावी रैलियों में वह विपक्षी दलों पर जमकर बरस रहे हैं। हाल ही में बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव को पाकिस्तान चले जाने की हिदायत दी थी।
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा था कि अगर दम है, तो मुस्लिमों के खिलाफ बोलकर दिखाएं।
दरअसल, ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि राम कृष्ण मिशन के कुछ भिक्षुओं ने आसनसोल में भक्तों से भाजपा के पक्ष में वोट करने को कहा था।