जौनपुर जिले के शाहगंज में आम के पेड़ से लटक मिला युवती शव,परिजनों में मचा कोहराम
जौनपुर जिले के शाहगंज,क्षेत्र के गोल्हागौर गांव में शुक्रवार की सुबह एक आम के पेड़ से दुपट्टे के सहारे युवती का शव लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की,गोल्हागौर निवासी नवल यादव की 22 वर्षीय पुत्री कंचन का आम के पेड़ से दुपट्टे के सहारे शुक्रवार की सुबह लटकता शव गांव के लोगों ने देखा तो हैरान रह गए। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। गांव वालों ने इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी,सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवती को पेड़ से नीचे उतार कर देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग शव को घर ले गए,सूचना पर पहुंचे बीबीगंज चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार मामले की जांच में जुट गए,चौकी इंचार्ज ने बताया कि शव का पंचनामा कराकर आगे की कार्यवाही की जा रही है,यदि कोई तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई होगी,