सात माह बाद भी निर्माण कार्य पूरा न होने पर ठेकेदार को चेतावनी

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

बलिया। वाराणसी मंडल के डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव अधिकारियों के साथ शुक्रवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की गहनता पूर्वक जायजा लिया।

 

निर्माण कार्य में धीमी गति पर नाराजगी जताई और संबंधित ठेकदार को फटकार लगाते हुए धनराशि काटने व कार्रवाई की चेतावनी दी। प्लेटफार्म संख्या चार पर सात माह बाद भी शेड लगने,

 

नया फुट ब्रिज का कार्य चार माह बाद भी पूरा न होने और स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सुंदरीकरण का कार्य समय अवधी बीतने के बावजूद काम पूरा न होने पर काम कराने वाले ठेकेदार को बुलाकर कारण जाना, बहाना बनाने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

प्लेटफार्म संख्या चार पर यात्री शेड का निर्माण नंबर माह तक पूरा करने का लक्ष्य था। लेकिन सात माह होने के बावजूद अब तक काम पूरा नहीं हो सका।

 

वहीं सर्कुलेटिंग एरिया में सुंदरीकरण व नया फुट ब्रिज का निर्माण फरवरी तक पूरा हो जाना चाहिए, लेकिन संबंधित ठेकेदार की लापरवाही के कारण पुल का निर्माण कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ।

 

सर्कुलेटिंग एरिया में भी कार्य न होने से डीआरएम नाराज रहे। उन्होंने ठेकेदार को प्रगति रिपोर्ट के साथ वाराणसी कार्यालय उपस्थित होने का निर्देश दिया।डीआरएम का तेवर देख अधिकारियों, कर्मचारियों में खलबली मची रह

 

इसके बाद डीआरएम ने स्टेशन परिसर में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों को देखा और अधिकारियों को निर्देशित कर छपरा के लिए रवाना हो गए।

Related Articles

Back to top button