आजमगढ़:जयमाल का मंच सजाते समय ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़:रविवार को करंट लगने से युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थानों की पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कप्तानगंज कस्बा निवासी रोशन गुप्ता (27) जयमाल स्टेज सजाने का काम करता था।रविवार को वह कस्बा निवासी एक व्यक्ति की पुत्री की शादी के लिए जयमाल का स्टेज सजा रहा था। इसी दौरान रोशन करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया,उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोशन दो भाइयों में बड़ा था। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया(He was taken to the hospital. Where the doctor declared him dead after investigation. Roshan was the elder of the two brothers. As soon as the information of the incident reached home, there was chaos among the family members)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button