एक्टर करण वाही ने रीमिक्स से किया था टीवी डेब्यू, शो के 20 साल पूरे होने पर जताई खुशी
Actor Karan Wahi made his TV debut with the remix, celebrating the show's 20th anniversary

मुंबई, 26 मई : लोकप्रिय टेलीविजन शो रीमिक्स को रिलीज हुए 20 साल हो गए हैं। एक्टर करण वाही ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत इसी शो से की थी।
करण वाही ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘रीमिक्स’ का एक एपिसोड देखते हुए एक वीडियो शेेेयरर किया। यह एपिसोड 2004-2006 में प्रसारित हुआ था। उन्होंने शो के बारे में लिखा, “इस बात को 20 साल हो गए हैं, पहला हमेशा खास होता है।”
शो में प्रिया वाल, राज सिंह अरोड़ा और श्वेता गुलाटी भी थे। शो ‘रीमिक्स’ अर्जेंटीना के सोप ओपेरा ‘रेबिल्ड वे’ का रीमेक था। इस शो में रणवीर, टिया, युदि और अन्वेशा की कहानी है। यह सभी 12वीं कक्षा के स्टूडेंट थे और मौर्या हाई नाम के स्कूल में पढ़ते थे। इन्होंने म्यूजिक ग्रुप ‘रीमिक्स’ का गठन किया और सनसनी बन गए।
करण वाही 20 सालों के सफर में ‘कसम से’, ‘दिल मिल गए’, ‘कहानी हमारी…दिल दोस्ती दीवानेपन की’ और ‘चन्ना मेरेया’ जैसे टेलीविजन शो में अपने शानादर काम की वजह से घर-घर में फेमस हो गए। उनका सबसे हालिया टेलीविजन शो ‘रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी’ है।
एक्टर करण वाही ने ‘हेट स्टोरी 4’ और ‘दावत-ए-इश्क’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।



