सुरक्षा में सेंध: पूर्व सीएम अखिलेश के मंच तक पहुंचा युवक, एसपीजी ने दबोचा; युवाओं ने तोड़ी बैरिकेडिंग
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया ब्यूरो
पंडाल के युवा हाथों में गमछा लेकर नाचने लगे। कुछ युवा पंडाल के उपर चढ़ गए। दर्शकदीर्घा व मंच के बीच लगी बैरिकेडिंग तोड़ दी, युवाओं को बेकाबू देख पुलिस के जवानों ने लाठी भांज कर हालत को कंट्रोल किया और रस्सा लगाकर भीड़ को रोका।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कटरिया में आयोजित जनसभा में सुरक्षा को धता बताकर कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात किया। मुख्यमंत्री के मंच पर आते ही उतावले युवाओं ने सुरक्षा में लगी बैरिकेडिंग तोड़ मंच की तरफ जाने का प्रयास किया।
पुलिस ने डंडा भांजकर व रस्सा लगाकर भीड़ को कंट्रोल करना पड़ा। समाजवादी गाने पर कार्यकर्ता व युवा और बेकाबू हो गए। पुलिस को उन्हें कंट्रोल करने में काफी परेशानी हुई। इस बीच पुलिस की सुरक्षा में सेंध लगाकर एक युवक सामने से बैरिकेडिंग लांघ कर मंच पर चढ़ने गया।
मंच के नीचे मुस्तैद एसपीजी के जवानों ने उसे दबोच लिया। पुलिस मूकदर्शक बनी रही। एसपीजी ने पुलिस के हवाले युवक को कर दिया, लेकिन वह उनसे हाथ छुड़ा भीड़ की तरफ चला गया। पुलिस जवान तैनात होने के बावजूद पंडाल के ऊपर आधा दर्जन से युवा चढ़कर नारेबाजी करते रहे।
पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद पंडाल से नीचे नहीं उतरे। हेलीपैड पर भी भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस को छक्के छूट गए। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंच पर आने के बाद स्वागत के दौरान समाजवादी डीजे गाना बजते ही युवा बेकाबू हो गए।