ब्रेकिंग आजमगढ़ के बिलरियागंज के कांग्रेसी नेता वसीम अहमद का देहांत असर बाद दी जाएगी मिट्टी
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:नगर पालिका परिषद कस्बा बिलरियागंज निवासी कांग्रेश पार्टी के सक्रिय लीडर वसीम अहमद का मंगलवार को प्रातः काल 4:30 बजे हृदय गति रुकने से इंतकाल हो गया वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे इस समय एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट है वसीम अहमद अपने पीछे हरा भरा परिवार छोड़ गए इनके जाने से जहां परिवार में उनकी कमी खलेगी वहीं कांग्रेस पार्टी में भी एक सक्रिय सदस्य का निधन हो जाने से पार्टी की भी बहुत बड़ी छति हुई है क्योंकि बिलरियागंज ब्लॉक में हर छोटे बड़े कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे और कांग्रेस पार्टी के लिए दिन-रात जी जान से कदम से कदम मिलाकर चलते थे।