मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज ।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र,देवरिया।
देवरिया मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण 20 मई से 24 मई के दौरान अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 21 कार्मिकों एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, देवरिया द्वारा 04 कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दिया गया है तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 04 कार्मिकों के विरूद्ध प्रथम सूचना दर्ज रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की कार्रवाई की जा रही है।