आजमगढ़:मनबढ़ो ने बाग में लगाई आग बांस की खुटियां तथा काट कर रखी गई लकड़ी जलकर राख

Azamgarh: Manbadho set fire to garden bamboo poles and cut wood burnt to ashes

मार्टीनगंज-आजमगढ़:फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानजहापुर गांव निवासी राज कुमार यादव पुत्र पृथ्वी राज के मकान के सामने राजकुमार यादव की बाग है। बीती रात कुछ मनबढो ने रात्रि में लगभग 12बजे बाग में आग लगा दिया।

 

 

 

जिससे पांच बांस की खूंटियां तथा काट कर रखे हुए बांस और शीशम, बबूल के पेड़ और छोटे छोटे अन्य पेड़ जल कर राख हों ग‌ए। ग्रामीणों की मदद से व टूयूबल चला कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। सूचना देने के बाद डायल 112 नम्बर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों के शोर मचाने से ग्रामीण इकट्ठा हुए और बड़ी मशक्कत से आग को बुझाया ।15दिन पूर्व इसी बाग में भूमिधरी नंबर 840 में मनबढो ने रात्रि में लगभग 12बजकर 30मिनट आग लगाया था। किसी तरह ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया था ।बाग से सटी आबादी है। लोगों के कच्चे मकान भी है।

 

 

ऐसे कृत्य से लोगों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। पीड़ित ने बताया कि लगभग एक लाख की लकड़ी बांस जलकर राख हो गया। पीड़ित राज कुमार यादव ने पुलिस चौकी अम्बारी में प्रार्थना पत्र दिया है तथा उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित ने ‌ ऐसे कृत्य करने वालों के उपर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button