आजमगढ़ जिला के मेहनगर ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर घोटाला,आवास का पैसा दूसरे व्यक्ति ने निकाला,एडीओ पंचायत व प्रधान और सचिव पर आरोप
आजमगढ़ के मेंहनगर ब्लॉक में आये दिन प्रधानमंत्री आवास के नाम पर घोटाला या फिर मनरेगा में घोटाले की शिकायत आती रहती है। जिसमें अधिकारी जांच की बात कहकर मामले को ठंडा कर देते हैं। पढोरी गाँव में मनरेगा के नाम पर घोटाला करते हुए धन निकालने और आवास योजना का पैसा भी निकालने का मामला सामने आया है।फुलाइच गांव में चंदा पत्नी सुधार के खाते से दूसरे व्यक्ति ने 1लाख20 हजार निकाल लिया है, महिला ने एडीओ पंचायत,प्रधान और सचिव पर आरोप है की तीनों ने मिलकर प्रधानमंत्री आवास का रुपया फर्जी पति बनाकर निकलवा दिया। जबकि महिला ने आरोप एडीओ पंचायत पर पांच हजार रुपए लेने का भी आरोप लगाया है,वही इस फर्जीवाड़े की ब्लाक मेंहनगर क्षेत्र में चर्चा का विषय है कि सरकारी बाबुओं, जनप्रतिनिधियों और बैंककर्मियों की मिलीभगत से दिया जा रहा है अंजाम,दूसरों के नाम पर फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनाकर निकाले जा रहे हैं जनपद के मेहनगर ब्लॉक में पैसे प्रधानमंत्री आवास योजना में असली लाभार्थी कोई और सरकारी काग़ज़ पर नाम किसी और कागाँवों में उठ रही है जाँच की माँग लेकिन व्यवस्था के स्तर पर कोई सुनने को तैयार नहीं ,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बीपीएल परिवारों को तीन किस्तों में एक लाख 20 हज़ार रुपए घर बनाने के लिए मिलते हैं वही ताजा मामला जनपद के मेहनगर ब्लॉक है राजस्थानी ब्लॉक के ग्राम पंचायत खजुरा फुलाइच में दूसरे का मकान दिखा कर दूसरे का आवास उतारा गया इसमें एडीओ पंचायत ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव एडीओ पंचायत की मिलीभगत है, जिसमें जिसको आवास दिया गया है उसके मकान को इस फोटो में दर्शाया नहीं गया है, जिसका फोटो दर्शाया गया उसको आवास मिला ही नहीं पीड़ित महिला चंदा का कहना है कि मेरा फर्जी फोटो लगाकर दूसरे को आवास दिया गया हमारे पास सारे कागजात है पीड़ित महिला का यह भी कहना है कि आवास का सत्यापन मेरे फोटो से पहले किया गया था मैं भी पात्र हूं मेरे फोटो लगे हुए हैं लेकिन आवास हमें नहीं मिला आवास 120000 का था इसमें फर्जीवाड़ा किया गया| और इसमें एडीओ पंचायत की मिलीभगत थी जिसे हमें आवास नहीं मिला| उत्तर प्रदेश सरकार की कोशिश है कि जो महिला गरीब है जिन्हें रहने का छत नहीं है उन्हें आवास दिया जाए लेकिन ब्लॉक के अधिकारियों की मिलीभगत से पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है दूसरे का फोटो लगाकर फर्जी पैसा उतारा जा रहा है,