सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ की शूटिंग पूरी

Saif Ali Khan starrer 'Jewel Thief' shooting completed

मुंबई, 4 जून: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटिड हैं। इस बीच फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है।

 

 

 

 

 

दरअसल, एक्टर कुणाल कपूर ने सैफ अली खान और निकिता दत्ता के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ की शूटिंग पूरी होने का ऐलान किया। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में सैफ, निकिता और फिल्म प्रोड्यूसर ममता आनंद के साथ कुछ मजेदार पलों को साझा किया।

 

उन्होंने लिखा, ”मैं यहां सबसे सीनियर एक्टर हूं, इसलिए मुझे लगता है कि यह एलान भी मुझे करना चाहिए कि ‘ज्वेल थीफ’ की शूटिंग पूरी हो गई है। लेकिन, मैं डायरेक्टर हूं और ‘लेडीज फर्स्ट’ का क्या हुआ!”

 

 

 

 

 

उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा, “ठीक है चलो सब लोग कंप्रोमाइज कर लें और एक ग्रुप फोटो लेते हैं! या इससे भी बेहतर, चलो पूरी यूनिट को एक साथ बुलाएं और कहें कि शूटिंग खत्म हो गई!”

 

‘ज्वेल थीफ’ फिल्म सिद्धार्थ आनंद के साथ सैफ की दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘तारा रम पम’ में काम किया था।

 

 

 

 

 

‘ज्वेल थीफ’ का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है। फिल्म में जयदीप अहलावत और सैफ लीड रोल में हैं।

 

रॉबी के साथ सैफ की यह पहली फिल्म है। बताया जा रहा है कि ‘ज्वेल थीफ’ ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।

 

 

 

 

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवरा’ की तैयारियों में हैं। इस फिल्म में वह जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button