निर्वाचित सांसद को सपा कार्यालय पर कार्यकर्त्ताओ ने फूलमालाओ से किया स्वागत
रिपोर्टर संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) इन्डी गठबंधन के घोसी लोक सभा क्षेत्र के नव निर्वाचित सांसद राजीव राय का बुधवार को रसड़ा सपा कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताआें ने फूल-मालाआें से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने घोसी संसदीय क्षेत्र के महान जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए
विश्वास दिलाया कि घोसी संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास ही मेरे जीवन का संकल्प है जिसे हर हाल में पुरा करूंगा। उन्होंने भाजपा को अहंकारी, जुमलेबाज बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में सत्य की जीत हुई जबकि अहंकार हार गया। इस मौके पर सपा विधान सभाध्यक्ष रवींद्र यादव,, मंजीत सिंह, श्रीभगवान उर्फ बंधु गोंड, गुलजार अहमद, पुरूषोत्तम यादव, बनारसी प्रसाद आदि आइएनडीआइ के कार्यकर्ता मौजूद रहे