ग्राम सभा करमौता मे दो बच्चों की गढ़े में डूबने से मौत

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

सिकन्दरपुर बलिया । तहसील क्षेत्र के करमौता गांव में आज दोपहर में दो बच्चों की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई  ।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आजाद पुत्र सगीर उम्र 6 वर्ष  व विक्की पुत्र धनी राम पासवान उम्र 6 वर्ष कोहार गाढ़ा में नहाने के लिए गए थे ।

 

लेकिन उसमे डूबने लगे तभी आस पास के लड़को ने शोर मचाना शुरू कर दिया ।

 

जब लोग गाढ़ा के पास पहुँचे तबतक देर हो चुकी थी और दोनों की पानी मे डूबने से मृत्यु हो चुकी थी ।

 

सूचना मिलने पर पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है । इस घटना से पूरा गांव स्तब्ध है ।

Related Articles

Back to top button