आजमगढ़ में दो बसों में आमने-सामने जोरदार टक्कर,मची चीख-पुकार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल

आजमगढ़ में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बगहीडांड़ पुल पर शनिवार की सुबह एक सरकारी और एक प्राइवेट बस की आमने सामने टक्कर हो गई(A government and a private bus collided head-on at Baghidand bridge in Jiyanpur kotwali area of ​​Azamgarh on Saturday morning) इस घटना में दोनों बसों के लगभग 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद यात्री बसों का शीशा तोड़कर बस से बाहर कूदे।जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बगहीडांड़ पुल पर तेज रफ्तार से आ रही दो बसों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों बसों में खचाखच भरी सवारिया गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर बसों में बैठे यात्रियों की चीख पुकार गूंज उठी,घटना के बाद स्थानीय लोगों मौके पर पहुंच गए और बस सवार घायल यात्रियों की मदद करने में जुट गए,सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जानकारी के मुताबिक दिन के दस बजे के करीब गोरखपुर की तरफ से प्राइवेट बस आजमगढ़ जा रही थी, जबकि आजमगढ़ की तरफ से आ रही रोडवेज की बस गोरखपुर जा रही थी,दोनों बसों की रफ्तार तेज थी। बगहीडांड़ पुल काफी सकरा है, इसके बाद भी दोनों बसों की रफ्तार कम नहीं हुई। जिसके कारण दोनों बस आमने-समाने टकरा गई(According to information, a private bus was going to Azamgarh from Gorakhpur at around 10 pm, while a roadway bus was going to Gorakhpur from Azamgarh. Baghidand bridge is quite narrow, even after the speed of both buses did not slow down. The two buses collided head-on)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button