Azamgarh news:केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने प्रभातफेरी निकालकर जी-20 का किया प्रचार प्रसार
रिपोर्ट: रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:3 जून को सुरेंद्र कुमार प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय आजमगढ़ की अध्यक्षता में G20 NEP 2020 व FLN पर एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों द्वारा प्रभात फेरी की शुरुआत केंद्रीय विद्यालय आजमगढ़ से निकलकर हीरापट्टी व ग्रामसभा सलेमपुर होते हुए पुनः केंद्रीय विद्यालय आजमगढ़ पहुंचकर संपन्न हुआ। तदुपरांत केंद्रीय विद्यालय में बच्चों से उपरोक्त विषय में नारा स्लोगन बोलने की प्रतियोगिता कराई गई। स्कूल के प्राचार्य श्री सुरेंद्र कुमार तथा मुख्य अध्यापक श्री बृजेंद्र प्रसाद राय जी केंद्रीय विद्यालय आजमगढ़ द्वारा प्रतियोगिता में विजेता आर्यन सिंह कक्षा 9(बी) कृष्णकांत धुरियां 6(अ) तथा प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर की प्रियम निशा चौहान कक्षा चार को मेडल व पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय के अध्यापक व बच्चे तथा प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर के बच्चे व उनकी प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती आभा राय एवं अध्यापक जन के साथ-साथ अभिभावक जन और बच्चों ने भी सहभाग किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में बच्चों को मिष्ठान वितरण के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम संपन्न हुआ।