बांसडीह रोड पुलिस द्वारा बी.एड प्रवेश परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्टर कंचन सिंह

 

मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में लागू नकल विहीन परीक्षा नीति के आलोक में जनपद में आयोजित होनी वाली परीक्षाओं को शुचितापूर्ण व नकल

 

विहीन बनाने के क्रम में *पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री देव रंजन वर्मा* द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन

 

व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बाँसडीह के निकट पर्यवेक्षण में दिनांकः 09.06.2024 को जनपद में आयोजित संयुक्त बी0एड0 प्रवेश परीक्षा बी0एड0- (2024-26) केन्द्र कोड

 

नं0 21412 रामदाहिन सिंह इण्टर कालेज आमघाट थानाक्षेत्र बांसडीह रोड जनपद बलिया में द्वितीय पाली के दौरान *पंकज कुमार सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासीगण ग्राम

 

बस्ती पोस्ट मुंगेरा थाना रसड़ा जनपद बलिया के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे दिलीप कुमार सिंह पुत्र शिवानन्द सिंह निवासी ग्राम बस्ती पोस्ट मुंगेरा थाना रसड़ा

 

जनपद बलिया* को कूट रचित दस्तावेज के साथ केन्द्र व्यवस्थापक श्री आशुतोश कुमार सिंह पुत्र स्व0 कानजी सिंह ग्राम आमघाट थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया की

 

शिकायत पर हिरासत पुलिस में लिया गया । केन्द्र व्यवस्थापक के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय

 

बलिया रवाना किया गया ।

Related Articles

Back to top button