विद्युत चोरी के प्रति विद्युत विभाग ने शुरू की कार्यवाही,

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री

ए0के0 शर्मा के अनुपालन में विद्युत वितरण मण्डल बलिया के अधीक्षण अभियंता सौरभ अग्रवाल एवं अधिशासी अभियन्ता नरेंद्र प्रकाश के निर्देश पर विद्युत विभाग के प्रवर्तन दल एव विभागीय कार्मियों के संयुक्त टीम के द्वारा बिजली बकाया वसूली हेतु उपभोक्तों को जागरूक किया गया तथा बिजली चोरी करते लोगों पर तुरन्त मुकदमा दर्ज कराया गया। ओवरलोड ट्रांसफार्मर हरपुर मिड्ढी काजीपुरा क्षेत्र में बिजली बिभाग द्वारा 06 लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा,जिस पर लगभग 19.3 लाख का जुर्माना लगाया और मौके पर ही उनके विरुद्ध प्राथमिकी मुकदमा दर्ज की गई एवं स्वीकृत भार से अधिक उपभोग करने वाले 09 उपभोक्ताओं को राजस्व निर्धारण हेतु रिपोर्ट उच्चाधिकारी को प्रेषित की गई। उक्त कार्यवाही विजिलेंस प्रभारी मो0 इजहार अहमद अवर अभियंता प्रवीण यादव, सुनील पाल मय, विभागीय लाइनमैन के द्वारा की गई।

 

नगर एसडीओ ऋषिकेश यादव ने विद्युत बकाया जमा करने एव बिजली चोरी न करने की उपभोक्ताओं से अपील करते हुए बताया है कि बिजली बकाया बिल 24 घंटे के अंदर तुरंत जमा करें, इसके अलावा जो व्यक्ति अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं कराए हैं,वे तुरंत अपना कनेक्शन करा ले। बिजली चोरी एक अपराध है।इस अपराध में आप दूर-दूर तक नाता न रखें हमेशा ईमानदारी से बिजली का बिल जमा करें, और बिजली का अनावश्यक दुरुपयोग ना करें।

Related Articles

Back to top button