आजमगढ़: एसडीएम संत रंजन के प्रयास से बंद प्याऊ की हुई मरम्मत, लोगों को मिलेगा ठंडा जल
आजमगढ़ जिले के मेहनगर तहसील प्रांगण मे वादकारियो को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए ठंडा पेयजल प्याऊ को चालू किया गया,शुक्रवार को उपजिलाधिकारी संत रंजन ने तहसील परिसर में भ्रमण के दौरान देखा तो प्याऊ बंद था,जिसे वादकारी व जनहित को देखते हुए बनवाने का निर्देश दिया की तहसील में एकलौता प्याऊ बंद होने से लोगों में परेशानियां हो रहे हैं, उप जिलाधिकारी संत रंजन बताया कि तहसील परिसर प्याऊ बन गया है, इस गर्मी में आने जाने वाले वादकारी व जानहित आदि के लिए उक्त प्याऊ निरंतर चलता रहेगा। प्याऊ पेयजल ग्रहण कर अपनी प्यास को बुझाकर गर्मी से राहत पा सकते हैं।