पैरोल समाप्त होने के बाद विधायक अब्बास अंसारी कासगंज जेल रवाना
रिपोर्ट सुरेश पांडे
गाजीपुर। विधायक अब्बास अंसारी तीन दिन का पैरोल समाप्त होने के बाद आज भोर में जिला जेल से कासगंज जेल के लिए रवाना हो गये। सुप्रीम कोर्ट ने विधायक अब्बास
अंसारी को उनके पिता मुख्तार अंसारी के चालिसवां कार्यक्रम में भाग लेने लिए तीन दिन का पैरोल दिया था। आज पैरोल की अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस उन्हे कासगंज ले गयी।