आजमगढ़ में 10 गो तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 10-10 हज़ार रुपये इनाम किया घोषित
Azamgarh: Superintendent of Police Anurag Arya announced a reward of Rs 10,000 each for the arrest of 10 smugglers
आजमगढ़: बिलरियागंज थाना इलाके के गोवध में वांछित/फरार 10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार रूपयें का पुरस्कार घोषित,पूर्व की घटना- दिनांक 14.06.2024 को थानाध्यक्ष बिलरियागंज विनय कुमार सिंह मय हमराह नसीरपुर चौराहे पर मौजूद थे कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह व उ0नि0 संजय उपाध्याय मय हमराह आकर मिले। थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह को सूचना मिली कि ग्राम नसीरपुर में परवेज के हाते में प्रतिन्धित पशुओं को रखा गया है।
कुछ लोग मिलकर उनके मांस की बिक्री करने की फिराक में है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष बिलरियागंज मय फोर्स ग्राम नसीरपुर में परवेज के हाता पर पहुचे। थानाध्यक्ष बिलरियागंज मय फोर्स द्वारा घेराबन्दी कर वहां मौजूद व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास किया गया जिसमें 03 अभियुक्तों 1-तौशीफ अहमद पुत्र परवेज अहमद निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष, 2- वसिक शेख पुत्र औरंगजेब निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष, 3-हाजिम खान पुत्र अशहद अली निवासी गुलवारी गौरी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष को समय करीब 17.40 बजे गिरफ्तार किया गया तथा कुछ लोग मौके से फरार हो गये। मौके से 32 प्रतिबन्धित पशु, 04 लकडी की ठीहा, 05 चापड़, 02 छूरी बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0- 213/24 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 व धारा 4/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। दिनांक 15.06.2024 को पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त 1- सलमान अहमद पुत्र परवेज अहमद निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ, अपने साथी 2- ताहिर पुत्र हसन रजा निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ गिरफ्तार किया गया।
मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1- मुन्ना कुरैशी पुत्र पल्टू उर्फ शमशाद, 2-खालिद पुत्र शमीम, 3-जमालु उर्फ जमालुद्दीन पुत्र अबरार, 4-नईम पुत्र भुवर उर्फ अली रजा, 5-अली असगर पुत्र हसन रजा उर्फ झिनकू, 6-तालिव पुत्र हसन रजा उर्फ झिनकू, 7-परवेज पुत्र अब्दुल हमीद अनुशाद पुत्र हसन रजा उर्फ झिनकू, 9-जावेद पुत्र नेसार अहमद, 10-तारिक पुत्र इरशाद उर्फ लूजा, समस्त निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ है, जो रात्रि में आस पास के आवारा पशुओ को पकड़कर परवेज के हाते में वध करके मांस विक्रय करते है।
उपरोक्त अभियुक्त फरार चल रहें है जिसके क्रम में-बुधवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा जनपद स्तर पर प्रत्येक अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।