Azamgarh news:इजा. संगठन के विस्तार व मजबूती को लेकर हुई बैठक
रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे
दीदारगंज – आजमगढ़:आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन के पत्रकारों की मासिक बैठक दीदारगंज में जिलाध्यक्ष आजमगढ़ विवेकानंद पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें आजमगढ़ जनपद व मार्टिनगंज तहसील के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। बैठक में संगठन की मजबूती व विस्तार को लेकर आपस में चर्चा हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष विवेकानन्द पांडेय ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता एक बड़ी चुनौती है इसलिए सभी पत्रकार बंधुओं को समाचार लिखते समय सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए खबर को लिखना चाहिए जिससे कोई विवाद ना उत्पन्न हो। सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए खबर प्रकाशित होने पर किसी भी पत्रकार को कोई समस्या उत्पन्न होगी तो यह संगठन उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ेगा। बैठक में रिंकू चौहान, अबुसाद अहमद, अरविंद कुमार यादव, शिवशंकर यादव, देवेंद्र कुमार, संदीप विश्वकर्मा सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।