आजमगढ़:दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
Azamgarh: Accused of rape arrested

आजमगढ़:अहरौला थाने की पुलिस ने दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शुक्रवार को उ0नि0 विश्राम गुप्ता मय हमराह द्वारा थाना अहरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 0294 /24 धारा
323/504/506/354(ख)/376 भादवि से सम्बन्धित वान्छित अभियुक्त डा0 विपिन प्रजापति पुत्र जयशंकर प्रजापति ग्राम-बस्तीभुजबल थाना- अहरौला जनपद- आजमगढ़ को बसही चौहारे से 300 मीटर आगे कप्तानगंज रोड के पास से समय करीब 08.50 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । बाद पुलिस कार्यवाही अभियुक्त को मा0 न्याया0 भेजा जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग
1- मु0अ0सं0 0294 /24 धारा 323/504/506/354(ख) बढ़ोत्तरी 376 भादवि थाना अहरौला आजमगढ़
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1- डा0 विपिन प्रजापति पुत्र जयशंकर प्रजापति ग्राम-बस्तीभुजबल थाना- अहरौला जनपद- आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- उ0नि0 विश्राम गुप्ता मय हमराह का0 पुष्पेन्द्र कुमार व का0 आदर्श शाह थाना अहरौला आजमगढ़ ।


