द होराइजन विद्यालय मे नेशनल योगा डे पर योग कर योग दिवस मनाया गया
रिपोर्टर संजय सिंह
बलिया, द होराइजन त्रिकालपुर गड़वार बलिया में 10 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय के तरफ से प्रधानाचार्य एवं छात्र छात्राओं द्वारा योगा कर योग दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस सिंह ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाए देते हुए कहा की करें योग रहें निरोग योग से हमारे मन मस्तिष्क तथा शरीर स्वस्थ्य रहता हैँ इसलिए निरंतर योगा का अभ्यास करते रहना चाहिए। शारीरिक शिक्षक कृष्णा मोहन यादव जी के देख-रेख में योग का अभ्यास कराया गया जिसमें प्राणायाम, अनुलोम,विलोम,वज्रासन वृक्षासन,ताड़ासन त्रिकोणासन,भुजंग आसन,तथा आदि आसन के साथ अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।