राजस्व मामले की भरमार समाधान दिवस पर नहीं हो रहा निदान 

भुडकुड़ा कोतवाली में sdm co ने सुनी फरियाद 17आवेदन तथा दुल्लहपुर तहसीलदार ने सुनी फरियाद दस आवेदन,निस्तारण शून्य 

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

ज़खनियाँ /दुल्लहपुर (गाजीपुर) शासन की मंशा के अनुसार छोटे छोटे मामलों के निस्तारण के लिए थाना दिवस का आयोजन तो किया जा रहा है । लेकिन समाधान दिवस का फायदा कम ही हो पा रहा है। हालांकि मामले तो काफी बढ़ रहे हैं समाधान दिवस में। लेकिन मामले का निस्तारण काफी धीमी गति से हो रहा है। इसका आम नागरिकों के लिए कोई विशेष फायदा नहीं मिल रहा है। थाना दिवस पर आने वाले अधिकतर मामले भू राजस्व से संबंधित हैं। लेकिन मामला काफी पेचीदा होने के चलते समाधान अधिकारी अधिकतर मामले का निस्तारण नहीं कर पा रहे हैं। या निस्तारण से असंतुष्ट एक पक्ष आदेश मानने से इनकार कर दे रहा है। शनिवार को दुल्लहपुर थाना पर आयोजित समाधान दिवस पर तहसीलदार जखनिया ध्रुवेश कुमार सिंह पहुंचे थे। फरियादियों की काफी भीड़ लगी थी लेकिन फरियादियों ने समाधान दिवस से निराशा ही जताई। कुछ लोगों ने बताया कि कई बार से अपनी समस्या को लेकर समाधान दिवस में पहुंच रहे हैं लेकिन मामला का निस्तारण नहीं हो पा रहा है सिखड़ी गांव निवासी अंजनी कुमार चौबे ने बताया की पक्की पैमाइश तथा पथरगढ़ी हो चुका है लेकिन उसके बावजूद भी कब्जा नहीं हो पा रहा है।

वही राजगीरपुर निवासी फरियादी ने बताया कि आबादी में बने उसके घर के सामने से ही उसका विपक्षी रास्ता मांग रहा है। जबकि वह रास्ता दूसरे तरफ देने को तैयार है फिर भी विपक्षी उसके घर के सामने से ही रास्ता लेने पर तुला हुआ है। इस मामले में भी अब तक कोई निस्तारण नहीं हो पाया। वही जमसड़ा गांव में बनने वाले आरआरसी सेंटर को संत रविदास विद्यालय का प्रबंध तंत्र अपना बताते हुए रोक रहा है । एक तरफ ग्राम प्रधान का कहना है कि यह जमीन बंजार की है । वहीं स्कूल प्रबंधन जमीन को अपना बताते हुए आरआरसी सेंटर नहीं बनने देने पर तुला हुआ है इस मामले का निस्तारण भी नहीं हो पाया। सोइया गांव से पैमाइश के लिए पहुंचे कुछ फरियादी ने बताया कि समाधान दिवस से कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।भुडकुड़ा कोतवाली में कुल 17आवेदन को उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह, सीओ बलराम, कोतवाल तारावती न सुनी फरियाद लेकिन निस्तारण शून्य रही।

Related Articles

Back to top button