देश में लागू हो एमएसपी गारंटी कानून, नीट छात्रों के साथ किसान संगठन : राकेश टिकैत
MSP guarantee law should be implemented in the country, farmers organization with NEET students: Rakesh Tikait
बागपत, 22 जून : बागपत पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि चुनाव हो गया और सरकार बन गई। दिल्ली में दो दिन पहले प्री-बजट को लेकर मीटिंग हुई लेकिन मीटिंग में किसान संगठन को नहीं बुलाया गया। क्या किसानों से सरकार बातचीत करना नहीं चाहती। केवल जो सरकारी किसान संगठन हैं, उनको बुलाकर उनकी सलाह ली गई।
राकेश टिकैत ने कहा कि 14 फसलों पर एमएसपी रेट बढ़ाई गई है। जब तक एमएसपी गारंटी कानून देश में लागू नहीं होगा, तब तक कोई लाभ नहीं होने वाला है। कानून लागू होना चाहिए। उस फसल को सरकार खरीदे या व्यापारी खरीदे। वो एमएसपी से कम पर ना खरीदे।
किसानों ने एमएसपी गारंटी कानून के लिए बड़ा आंदोलन भी किया था।
राकेश टिकैत ने कहा कि पीएम मोदी जिस गुजरात मॉडल की बात करते हैं, एक बार जाकर देखिए।
नीट परीक्षा लीक को लेकर जो चर्चाएं चल रही हैं, वो गलत नहीं चल रही हैं। जो बच्चे मेहनत कर रहे हैं, उनको न्याय मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पीड़ित स्टूडेंट्स के साथ हमारा किसान संगठन खड़ा है। कोर्ट में इन मामले की सुनवाई होनी चाहिए। इस मामले जो भी दोषी हो, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।