आजमगढ़:श्रेया सिंह पुत्री मास्टर सतीश सिंह ने नीट परीक्षा में 720में 650अंक पाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया।
लालगंज,आजमगढ।नीट की परीक्षा में जहां आजमगढ जनपद सुर्खियों में रहा वहीं लालगंज भी किसी से पीछे नहीं रहा। लालगंज क्षेत्र के कोटा खुर्द गांव निवासी मास्टर सतीश सिंह की पुत्री श्रेया सिंह ने अपने माता पिता के साथ साथ गांव और क्षेत्र का नाम रौशन किया।श्रेया सिंह ने 720में 650अंक पाकर आल इंडिया रैंक 7043पाकर सफलता हासिल की। मास्टर सतीश सिंह की पुत्री की इस कामयाबी की ख़बर सुनकर उनके मित्र, चाहने वालों का बधाई, मुबारकबाद देने वालों का तांता लग गया और एक दूसरे में आपस में मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया। और पुत्री श्रेया सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।पिता मास्टर सतीश सिंह ने कहा कि जिस आयु में बच्चे खेल कूद में समय बिताते थे उस आयु में यह पठन पाठन में व्यस्त रहा करती थी, माता सावित्री देवी ने कहा कि हमारी यही दिली ख्वाहिश है कि यह जीवन में उन्नति और कामयाबी के पथ पर अग्रसर रहें जीवन में खुशियां ही खुशियां रहे हर दिन होली हर रात दिवाली हो। श्रेया सिंह ने कहा कि मेरी बहन से मुझे सबक मिला। आज मैं जो भी हूं उनके बल पर।आज मैं ने जो नीट परीक्षा पास की हूं उसपर मुझे बधाई देने वालों को मैं हार्दिक बधाई देती हूं ।