बेटी को करता था परेशान, मना करने पर की बेटे की हत्या
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
चौकिया मोड़ बलिया। उभांव थाना क्षेत्र चंदायर कला गांव के समीप शनिवार को मृत पाए गए 11 वर्षीय पवन राजभर के मामले में उसके पिता नागेंद्र राजभर ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोप लगाया कि आरोपी उनकी बेटी को परेशान करता था। मना करने पर बेटे की हत्या कर दी।
नागेंद्र राजभर ने दी तहरीर में आरोप लगाया कि हिमांशु यादव पुत्र जादू यादव निवासी भदौरा तरछापार ने उनके पुत्र पवन की हत्या की है। आरोपी उनकी पुत्री को परेशान करता था। इसकी जानकारी होने पर बेटी को उन्होंने पुश्तैनी घर सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के डूहा बिहरा मठिया गांव पहुंचा दिया। घटना के एक दिन पहले आरोपी ने वहां भी पहुंचकर बेटी से अभद्रता की कोशिश की। विरोध करने पर मारपीट की। घरवालों को जान से मारने की धमकी देकर आया था। उसी दिन से पवन लापता हो गया। अगले दिन गांव से चार किलोमीटर दूर चंदायर कला गांव के समीप बेटे का शव मिला। इस बाबत एसएचओ उभांव विपिन सिंह ने बताया कि किशोर के पिता की तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।