आजमगढ़:मुहम्मदपुर के पास बने बैरिकेडिंग को हटवाने के लिए पहुंची लोक निर्माण विभाग की टीम बैरंग वापस लौटी
आजमगढ़:मुहम्मदपुर फरिहा मदुरी मार्ग पर बने लोहे के बैरियर (ईगल ) को हटवाने के लिए सोमवार को पहुंची लोक निर्माण विभाग आजमगढ़ के अधिकारियों की टीम बैरंग वापस लौट गई , और बैरियर को नहीं हटाया जा सका।
बताते चले कि मुहम्मदपुर से फरिहाँ, निजामाबाद ,मदुरी को जाने वाले मार्ग पर मुहम्मदपुर के पास एनएचआई द्वारा बड़ी गाड़ियों के रोक के लिए बैरियर लगा दिया गया था, जिसमें क्षेत्रीय लोगों एवं क्षेत्र के स्कूल वाहन चालक, ट्रक चालक व अन्य लोगों में काफी रोस था इस संबंध में 21 जून को ट्रांसपोर्ट यूनियन संघ आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कि हमारी गाड़ी जौनपुर से आकर मुहम्मदपुर से लिंक रोड फ़रिहाँ, सरायमीर ,
निजामाबाद मदुरी के लिए जाती है, एनएचआई द्वारा मुहम्मदपुर से इस रोड को मनमानी ढंग से बैरियर (एंगल) लगाकर बंद कर दिया गया है। जिससे हम लोगों के वहाँ से लगभग 15 किलोमीटर व टोल टैक्स देकर जाना पड़ रहा है, जबकि यह अनावश्यक रूप से हम लोगों को परेशान किया जा रहा है ,जिस पर अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 2 लोक निर्माण विभाग आजमगढ़ ने 22 जून को अपनी रिपोर्ट दिया कि मुहम्मदपुर से मदुरी रोड निजामाबाद से फरिहां,सरायमीर ,फूलपुर, जनपद आजमगढ़ जाने वाले मार्ग पर आने को अनाधिकृत रूप से लोहे का एंगल गाड़कर भारी वाहनों के आगमन को अवरोध किया जा रहा है,
जिससे सुगम यातायात में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। उक्त अनाधिकृत से जनमानस में काफी रोस उत्पन्न हो रहा है । जिसे लेकर 23 जून तक अतिक्रमण को अभिलंब हटाने के लिए रिपोर्ट सौंपी गई थी और इस रिपोर्ट के तहत सोमवार को अनुशासन अभियंता निर्माण खंड 2 लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उप जिलाधिकारी निजामाबाद से बात कर मौके पर पहुंचे और जेसीबी की व्यवस्था कर एसडीएम निजामाबाद का इंतजार करने लगे सूचना पर क्षेत्र की जनता व क्षेत्रीय विधायक कमलाकांत राजभर भी मौके पर पहुंचे,
लेकिन घंटो बीत जाने के बाद उप जिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन मौके पर नहीं पहुंचे और थाना अध्यक्ष गंभीरपुर बसंत लाल ने मौके पर पहुंचकर कहा कि जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के निर्देश पर ही यह बैरियर हटाया जाएगा उन्होंने कहा कि छोटी गाड़ियों के आवागमन के लिए एंगल को एक फुट ऊंचा कर दिया गया है और इसको हटाने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सक्षम अधिकारियों से बात कर एक आदेश करवा दें, इसके बाद तुरंत बैरियर को हटा दिया जाएगा वही मो अकमल, मो साजिद व अन्य लोगों ने दीदारगंज विधायक कमलाकांत राजभर को स्कूल की बस को वेरी कटिंग लगाकर आनावश्यक रूप से रोकने के संबंध में ज्ञापन दिया और कहा कि बेरिकेटिंग को अभिलंब हटाया जाए। इस मौके पर मुख्य रूप से राम आश्रय चौहान,
पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामनयन यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य इकबाल उर्फ चुन्नू ,भोरिक,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।