आजमगढ़:मनरेगा मजदूरों का धरना प्रदर्शन
Azamgarh: MNREGA workers stage dharna
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:अहरौला ब्लॉक में आज मनरेगा मजदूर संघ की जिला अध्यक्षा नविता शर्मा के नेतृत्व में मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 200 से 400 रुपए करने और मजदूरों को नियमित काम देने और समय से उनका भुगतान करने के लिए धरना प्रदर्शन किया तथा खंड विकास अधिकारी अहरौला को ज्ञापन सौंपी और अपनी मांगों को रखा ।
मौके पर नवनीता शर्मा जिला अध्यक्ष मनरेगा संघ ब्लॉक अध्यक्ष संध्या यादव ,अर्जुन गुप्ता प्रेम शंकर निषाद , द्रौपदी , सरोजा नीलम ,अमिता निर्मल कंचन रीता उषा सुनिता रेनु शांति जय बदन प्रदीप आदि लोग उपस्थित रहे।