आजमगढ़:नशा से मुक्ति को लेकर नुक्कड़ नाटक के जरिए मेडिकल की छात्राओंने लोगों किया जागरूक
Azamgarh: Medical students made people aware about drug freedom through street play
रिपोर्ट: सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:अहरौला में जगह-जगह बीएचएस नर्सिंग होम अतरौलिया की छात्राओं ने नशामुक्ति को लेकर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया अतरौलिया से चलकर चट्टीचौराहों पर छात्रों के द्वारा क्षेत्रके प्रमुख चट्टीचौराहों पर
नशामुक्ति के लिए नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को नशा से दूर रहने को जागरूक किया और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को समझाया कि नशा हमारे लिए कितनी हानि कारक है स्वयं के शरीर को तो रोगी बना देता है परिवार को भी कई साल पीछे कर देता है इसलिए लोगों से नशा छोड़ने की अपील की और किसी तरह की नशा न करनेके लिए अपील किया
इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर डॉ.वर्तिका सिंह, स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ शैलेंद्र सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ मोहनलाल, विश्वजीत, नेहा दूबे, अनमोल सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।।