फिलीपींस : सेना ने झड़प में सात विद्रोहियों को मार गिराया

Philippines: Army kills seven rebels in clashes

 

 

 

मनीला, 27 जून: फिलीपींस की सेना ने मनीला के उत्तर में स्थित नुएवा एसिजा प्रांत में हुई झड़प में सात संदिग्ध विद्रोहियों को मार गिराया।

 

 

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने एक रिपोर्ट में कहा कि बुधवार दोपहर को पेंटाबांगन शहर में न्यू पीपुल्स आर्मी के विद्रोहियों और सरकारी बलों के बीच झड़प शुरू हो गई।

 

 

झड़प के दौरान सेना के जवानों ने सात संदिग्ध विद्रोहियों को ढेर कर दिया। वहीं इस झड़प में कोई भी सैनिक मारा या घायल नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button