आजमगढ़:किसानों की समस्या हेतु कृषि किसान केंद्र पर समस्याओं का होगा निराकरण
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़:जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया है कि उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देश पर प्रदेश के किसानों की कृषि से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिये प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को जिला मुख्यालय के नजदीक कृषि विज्ञान केन्द्रो को केन्द्र बिन्दु बनाते हुए यथा सम्भव इन केन्द्रो पर ही आयोजन कराया जाय, जिससे वहाँ पर विकसित की जा रही तकनीकी व उन्नतशील प्रक्रियाओं का किसान उपयोग कर सकें, के क्रम में प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को प्रातः 11 बजे से 02.00 बजे तक किसान दिवस का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा, आजमगढ़ पर किया जायेगा, जिसमें कृषि/कृषकों से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का भी निस्तारण किया जायेगा।उक्त के क्रम में उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नियत तिथि/दिवस पर प्रत्येक माह बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें।