आजमगढ़:नये कानून को लेकर गंभीरपुर थाना प्रांगण में 12:00 बजे होगी बैठक
Azamgarh: A meeting will be held at Gambhirpur police station premises at 12:00 pm regarding the new law
आजमगढ़:नए कानून को लेकर आज ही शाम 12:00 बजे गंभीरपुर थाना प्रांगण में आम जनता और संभ्रांत नागरिकों की बैठक की गई है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक बसंत लाल ने बताया कि हिंदुस्तान में नए कानून को लेकर आज ही शाम 4 12:00 बजे गंभीरपुर के थाना प्रांगण में बैठक की गई है।जिसमे में संभ्रांत नागरिकों सहित क्षेत्र के आम लोगों को भी आमंत्रित किया गया है उन्होंने अपील किया है कि आपलोग समय से पहुंच कर बैठक को सफल बनाएं।