आजमगढ़:वृच्छारोपण कर मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राम नरेश यादव का जन्मदिन

रिपोर्ट:रोशन लाल

आज़मगढ़! कांग्रेस जनों ने मोहम्मद नजम शमीम की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल सादगी एवं ईमानदारी के प्रतीक स्वर्गीय रामनरेश यादव जी के जन्मदिवस को अंत्योदय दिवस के रूप में वृक्षारोपण व विचार गोष्ठी कर मनाया गया उक्त अवसर पर वक्ताओं ने उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विलक्षण प्रतिभाएं सुख सुविधा व शहर की मोहताज नहीं होती उन्ही में से एक थे रामनरेश यादव जी जिन्होंने एक छोटे से गांव से निकलकर सुन्य से शिखर तक का सफ़र तय किया वह अपनी सादगी व ईमानदारी के लिए जाने जाते थे उन्हें लोग पूर्वांचल का गांधी कहते थे अपने मुख्यमंत्री काल में जनपद का शर्मा सर्वांगीण विकास किया अनेक पुलों का निर्माण कराया व सड़कों का जाल बिछाकर प्रगति का कार्य मार्ग प्रशस्त किया वह एक सरल स्वभाव के व्यक्ति थे वे सदैव जनता के बीच रहते उनकी समस्या सुनते तथा उन समस्याओं के निराकरण हेतु संघर्ष करते थे विशेष कर देवारा क्षेत्र के जनमानस की बाढ़ की समस्या को लेकर चिंतित रहते थे श्री मुन्नू यादव जी ने कहा की देश में पहली बार 15% आरक्षण पिछड़ा वर्ग को दिया उसके बाद अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति का प्रावधान किया किसानों की लगान माफ़ किया हिंडाल्को की विद्युत व्यवस्था को कट कर किसानों को सिंचाई के लिए विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराये,अध्यक्ष नजम शमीम ने कहा की स्व. नरेश जी ने जनपद में लगभग दो दर्जन पुलों का निर्माण कर जनता को शहर से जोड़ने के लिए मार्ग प्रशस्त कराया वह व्यक्तित्व के बहुत धनी थे चंद्रपाल यादव जी ने कहा कि नरेश जी ने बंद पड़ी चीनी मिलों को दोबारा चालू कराया शहर से सटे आहो पट्टी में पेपर मिल खुलवाया जो आज तक के सरकार की लापरवाही से बंद पड़ी है 20वीं वाहिनी पीएससी के कैंपस का उन्हीं ने निर्माण कराया था मूसेपुर में दूध की डेरी खुलवाई महिलाओं के लिए आईटीआई का प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया वैसे तो उन्होंने बहुत सारा विकास किया है जो जनपद में करके वह चले गए जिसको भुलाया नहीं जा सकता

 

 

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद नजम शमीम (अध्यक्ष- शहर कॉंग्रेस कमेटी आज़मगढ़) कौशल कुमार सिंह मुन्ना (सदस्य भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी) मुन्नू यादव (सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी), चंद्रपाल सिंह यादव (पूर्व मंडली प्रवक्ता), रियाज़ुल हसन (महासचिव शहर कांग्रेस) प्रदीप यादव (सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी), श्याम देव यादव, विपिन पाठक प्रमोद यादव (ब्लॉक अध्यक्ष पल्हनी), नगीना मौर्य, दीनानाथ राम शंभू शास्त्री, नगीना मौर्य, उपेंद्र कुमार,समीर अहमद, मुशीर अहमद शाकिब उर्फ़ी आदि लोग मौजूद थे!

Related Articles

Back to top button