धार्मिक स्थल आस्था के केंद्र, गरिमा बरकरार रहनी चाहिए : ज्ञानी हरप्रीत सिंह
Religious places should be centers of faith, dignity should be maintained: Gyani Harpreet Singh
अमृतसर, 1 जुलाई : हाल ही में श्री हरमंदिर साहिब की परिक्रमा में गुजरात की एक लड़की द्वारा योग करने के बाद पैदा हुए विवाद पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है।
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बयान जारी कर कहा कि श्री हरमंदिर साहिब समेत अन्य धार्मिक स्थल आस्था के केंद्र हैं, पिकनिक स्पॉट नहीं, इसलिए धार्मिक स्थलों की गरिमा बरकरार रहनी चाहिए।
अकाली दल के बागी सदस्यों को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ सदस्यों में नाराजगी है तो उन्हें मिल बैठकर उसे दूर करना चाहिए, बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।
अकाली दल के प्रधान की कमान संभालने की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि मेरे पास अभी तक कोई नेता नहीं आया है। अगर कुछ नेता आते हैं तो इस पर विचार किया जा सकता है। अमृतपाल सिंह के सांसद पद की शपथ न लेने पर कहा कि भारत में एनएसए के मामले में दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे हैं।
हरियाणा की ओर से की जा रही पानी की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब की नदियों में पानी कम हो रहा है। पंजाब के पास अपने लिए ही कम पानी है।