आजमगढ़ में तिलक समारोह के दौरान अवैध पिस्टल दिखाने वाला सत्यम सिंह गिरफ्तार,9MM पिस्टल व कारतूस बरामद
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले के मेहनगर पुलिस ने तिलक समारोह में अवैध पिस्टल दिखाने वाले अभियुक्त सत्यम सिंह को गिरफ्तार किया है(Mehnagar police in Azamgarh district have arrested Satyam Singh, accused of showing an illegal pistol at a Tilak ceremony) पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद किया है, पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभियुक्त के विरूद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है, पुलिस को ट्वीटर के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि एक वीडियों में एक व्यक्ति द्वारा दिनांक 16.06.23 को रोहित सिंह पुत्र इन्द्रसेन सिंह निवासी कटहन थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ के यहाँ तिलक समारोह में अवैध शस्त्र दिखाकर लोगों को भयभीत किया गया था, जो अपराधिक प्रवृत्ति का एक व्यक्ति है। जिसका नाम सत्यम सिंह उर्फ छोटू पुत्र सुनील सिंह सा0 कटहन थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ है। इसके बाद उ0नि0 अश्वनी कुमार मिश्र मय हमराह द्वारा ट्वीटर से प्राप्त सूचना के क्रम में अभियुक्त सत्यम सिंह उर्फ छोटू पुत्र सुनील सिंह सा0 कटहन थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को कटहन पुलिया थाना मेंहनगर से पुलिस हिरासत में लिया, अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध पिस्टल 9mm made in usa मय एक अदद जिन्दा कारतूस .9mm 2z61kf बरामद हुआ हैAzamgarh police took into custody from Kathan Pulia Thana Mehnagar, an illegal pistol 9mm made in usa with a live cartridge .9mm 2z61kf was recovered from the accused.