आजमगढ़:अच्छे उपचार के लिए जाना जाएगा सर्वोदय हॉस्पिटल
Azamgarh: Sarvodaya Hospital will be visited for good treatment
रिपोर्ट:रोशन लाल
शिक्षा जगत में जिस तरह से सर्वोदय पब्लिक स्कूल ने अपनी पहचान बनाई है और लोगों की जुबान पे सर्वोदय पब्लिक स्कूल का नाम रहता है। उसी प्रकार अब चिकित्सा जगत में सर्वोदय अस्पताल भी एक अच्छे उपचार के लिए जाना पहचाना जाएगा यह बात कहते हुए सर्वोदय हॉस्पिटल के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस अस्पताल में आधुनिक मशीनों द्वारा एक से बढ़कर एक मरीजों का क्वालिफाइड डॉक्टर द्वारा उचित मूल्य पर इलाज किया जरहा है ।
सर्वोदय हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, घोरठ, हरबंशपुर मे डा० मनीष यादव (एम०बी०बी०एस०, एम०एस०, कन्सलटेन्ट आर्थोपेडिक्स) का हास्पिटल के संस्थापक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने माल्यार्पण एवं बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर डा० मनीष यादव द्वारा बताया गया वर्तमान समय में देखा गया है कि खान-पान में रासायनिक का प्रयोग एवं दूषित वातावरण के कारण कैल्शियम की कमी हो जाती है जिससे हड्डियों में तमाम बिमारियाँ जैसे- अर्थराइटिस, आस्टीयोपोरोसिस जैसी गम्भीर बिमारियाँ हो रही है। डा० मनीष यादव ने बताया कि सर्वोदय हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, में आर्थोपेडिक्स से सम्बन्धित आधुनिक तकनीक एवं सुविधाएँ उपलब्ध है। इस अवसर पर संस्थापक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देदश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। इस दौरान डा० रजनीश यादव, राजीव, बबिता यादव, रिशु शर्मा, नीलू यादव, कृष्णकान्त गोंड, मंजू यादव, अनुष्का विश्वकर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।