वीसी के बचत के उपायों से प्रभावित हुईं कुलाधिपति, सराहना की
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया ब्यूरो
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के वीसी के बचत उपायों की कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सराहना की। विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांवों में स्वच्छता, महिलाओं के स्वास्थ्य और बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के एक वर्ष की प्रगति एवं नैक हेतु दाखिल होने वाली सेल्फ स्टडी रिपोर्ट की समीक्षा विवि की कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को राजभवन में की। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने सत्र 2023-2024 की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। राज्यपाल ने विवि द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की। विवि के बचत उपायों की भी सराहना की।
कहा कि जेएनसीयू द्वारा किए जा रहे कार्य नैक में अच्छा ग्रेड लाने में सहायक होंगे। इन कार्यों के बेहतर दस्तावेजीकरण की जरूरत है। कुलाधिपति ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए भी कई निर्देश दिए। कहा कि विवि द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी की प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारने के प्रयत्न करना चाहिए। कुलाधिपति ने विवि की टीम को बेहतर कार्य करने की भी प्रेरणा प्रदान की। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय को नैक में अच्छी ग्रेडिंग प्राप्त करने और छात्रों के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में एसीएस सुधीर बोवडे, राज्यपाल के ओएसडी पंकज एल जानी, कुलसचिव एसएल पाल के साथ डाॅ. छबिलाल, डाॅ. मनोज आदि ने प्रतिभाग किया।