आजमगढ़ में लबे रोड प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिन्दूर भर विवाह रचाया
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानीकीसराय/ आजमगढ़।घर से प्रेमी के साथ फरार हो रही प्रेमिका को ग्रामीणों ने पकड लिया तो लबे रोड ही प्रेमी ने प्रमिका की मांग मे सिंदूर भर विवाह कर लिया।मौके पर काफी संख्या मे ग्रामीण जुटे रहे।विवाह बाद दोनो घर को रवाना हो गये।मेहनगर थाना क्षेत्र की युवती का सिधारी थाना क्षेत्र के बेलनाडीह निवासी युवक से प्रेम प्रपंच चल रहा था।मंगलवार को प्रेमी के साथ प्रेमिका घर से निकल आई और दोनो थाना क्षेत्र के ऊजीगोदाम बाजार के सहिगडा मे सडक के किनारे खडे थे।इधर युलती के परिजन भी तलाश शुरू कर दिये थे।ढूढते हुए परिजन भी पहुच गये।युगल को देख काफी संख्या मे ग्रामीण भी जुट गये।भीड के बीच कुछ लोग सूचना पुलिस को देना चाह रहे थे कि नजाकत भाप प्रेमी ने लबे रोड ही ग्रामीणों के बीच प्रेमिका की मांग मे सिंदूर डाल कर विवाह रचा लिया।सूचना पाकर युवक के भी परिजन पहुच गये थे।और बाइक पर सवार हो दोनो घर को चल दिये।विवाह लोगो मे चर्चा का विषय बना रहा।