हाथरस घटना के हर पहलू की होगी जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई : संजय निषाद
Every aspect of Hathras incident will be investigated, action will be taken against culprits: Sanjay Nishad
इटावा, 8 जुलाई: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में योगी सरकार के मंत्री पहुंचकर अक्सर सरकारी कामकाज का जायजा लेने पहुंचते रहते हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद सोमवार को इटावा पहुंचे।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए संजय निषाद ने कहा कि सरकार की तरफ से मछली पालन को लेकर तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां मिलती हैं, उन कमियों को दूर करने के आदेश भी दिए जाते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार का मैं धन्यवाद करता हूं, खासतौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का, जिन्होंने मत्स्य विभाग को अलग बनाया है।
उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से मछली पालने वाले लोगों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत उनको मछली पालन करने पर सब्सिडी भी दी जा रही है। हम लोगों का यही मकसद है कि सभी को रोजगार मिले। हम लोग उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं।
हाथरस घटना को लेकर उन्होंने कहा कि हर पहलू से मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। जांच में अगर कोई व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।


