पवन सिंह की फिल्म ‘पावर स्टार’ का गाना ‘रंगदारी’ हुआ रिलीज
Pawan Singh's song 'Rangdaari' from the film 'Power Star' was released
पटना, 9 जुलाई: भोजपुरी इंडस्ट्री के हिट मशीन कहे जाने वाले स्टार पवन सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पावर स्टार’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का एक नया सॉन्ग ‘रंगदारी’ मंगलवार को रिलीज किया गया, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
इस गाने को पवन सिंह और सिंगर खुशी कक्कड़ ने मिलकर गाया है। दोनों की शानदार जुगलबंदी के चलते गाना अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
लुक की बात करें तो गाने में पवन सिंह ने कलरफुल शर्ट और स्टाइलिश सनग्लासेस लगाया हुआ है। वहीं एक्ट्रेस डिम्पल सिंह ब्लू ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं। दोनों क्लब के अंदर डांस करते नजर आ रहे हैं।
गाने में जहां डिम्पल सिंह अपनी कातिल अदाओं से पवन सिंह को इंप्रेस कर रही हैं, वहीं पवन सिंह अपने निराले अंदाज में रंगदारी की बात कर रहे हैं।
इस गाने को यूट्यूब के टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया। गाने के लिरिक्स प्रिंस परदेशी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है।
मैड्ज मूवीज बैनर के तले बिग स्केल पर बनाई गई भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब हैं और निर्देशक फिरोज खान हैं।
फिल्म में पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक नजर आएंगे।
वहीं ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह, आस्था सिंह स्पेशल अपीयरेंस में हैं।