गृहमंत्री अमित शाह ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा से की मुलाकात

Home Minister Amit Shah meets Olympic gold medalist Abhinav Bindra

नई दिल्ली, 9 जुलाई : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट की।

गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा से मुलाकात हुई। आज खेलों को बढ़ावा देने की उनकी यात्रा में उन्हें प्रोत्साहित किया, जिसका लक्ष्य अधिक समर्पित खिलाड़ी तैयार करना है, जो विश्व मंच पर देश के गौरव को और बढ़ाएंगे।”

बता दें कि उत्तराखंड के देहरादून में जन्मे अभिनव बिंद्रा ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। इन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में सटीक निशाना लगाकर गोल्ड जीता था।

Related Articles

Back to top button