डेढ़ घंटे में हुई 16 मीमी बारिश, चार मोहल्लों में जलभराव

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

 

 

बलिया। लगातार हो रही बारिश से शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई है। आए दिन बारिश से मोहल्लों में पानी भर जा रहा है। बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे से लेकर तीन बजे तक हुई बारिश से चार मोहल्लों में जलभराव हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र, मिड्ढा के अनुसार डेढ़ घंटे के दौरान 16 मीमी बारिश हुई।

शहर के जापलिनगंज, आवास विकास समेत चार मोहल्लों में जल भराव हो गया। उधर, बैरिया क्षेत्र में धूप और बारिश के बीच बुधवार को मौसम का मिजाज बदलता रहा। कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। इससे किसानों के चेहरे खिल गए। वहीं, गलियों और सड़कों पर जलभराव हो गया। तहसील बैरिया के अधिवक्ता भवन के सामने, सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से पश्चिम फाटक पर जाने वाली मार्ग सहित कई मार्गों पर जलभराव हो जाने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

 

 

 

खेतों में भरा पानी: हल्दी। रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते विकास खंड बेलहरी के अधिकांश भागों में जल-भराव हो गया है। खेतों में पानी भर जाने के कारण किसान चिंतित हो गए हैं। क्षेत्र के कुछ किसानों ने अपने खेतों में मक्का, ज्वार अरहर आदि की बोआई की थी, जो जल-भराव के कारण नष्ट हो हो रही है। क्षेत्र के समरथपाह, लाखपुर, मुड़ाडीह, बेलहरी, कठही, भरखोखा, भरसौता, बिगही, बसुधरपाह, पिंडारी, पुरास आदि गांव के हजारों एकड़ खेतों में पानी भर गया है।

 

बिजली से भैंस मरी: जयप्रकाश नगर। बैरिया थाना क्षेत्र के मठ योगेंद्र गिरि गांव निवासी पंचमी यादव के दरवाजे पर बुधवार को अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से दरवाजे पर बंधी भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

 

 

 

 

 

बारिश के दौरान गिरा पेड़, आवागमन बाधित : बांसडीहरोड। बलिया बांसडीह मार्ग स्थित टघरौली गांव के पास बुधवार शाम एक जर्जर पेड़ सड़क पर गिरने से घंटों आवागमन प्रभावित रहा। ग्रामीणों ने पेड़ को काटकर हटाया। तब जाकर आवागमन सुचारू हो सका। उधर, बांसडीह रोड बाजार में स्थित एक गुमटी व ठेला पर हरा पेड़ बारिश के कारण गिर गया।

Related Articles

Back to top button