Azamgarh news:
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:बन महोत्सव जन जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को बन क्षेत्र जीयनपुर वन दरोगा पीडी यादव वनरक्षक राजेश यादव ने हरैया विकासखंड के सेठाकोली गांव में वृहद वृक्षारोपण और जन जागरूकता जनता के बीच में किया।
बता दें कि हरैया विकासखंड के सेठाकोली गांव के ग्राम प्रधान उमेश चंद यादव गांव के रामकरण सिंह पटेल ,सत्यपाल मौर्य ,सुरेश मौर्य, श्री राम सिंह, विकास सिंह ,सुनील विश्वकर्मा, रमाकांत मोर ,धर्मेंद्र यादव ,नीतीश, दयाराम यादव, रिजवान, दूधनाथ सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित होकर वृक्षारोपण को जन जागरूकता अभियान को सफल बनाया।
राजेश यादव ने सैकड़ों वृक्ष आम,आवला, अमरूद, कटहल, पीपल, पाकर, बरगद आदि के वृक्ष रोहित किए जाएंगे ।जिससे पर्यावरण स्वच्छ और साफ हो। सरकार की मनसा रही है कि जन जागरूकता अभियान चलाकर वृक्षारोपण का कार्य वृहद स्तर पर कराया जाए जिसके लिए लगा हुआ है।