नोएडा : पुलिस की गाड़ी में रील बनाने वाला गिरफ्तार, दो कांस्टेबल सस्पेंड

Noida: Reel maker arrested in police vehicle, two constables suspended

नोएडा, 15 जुलाई। नोएडा के युवाओं का रील बनाने का जुनून उनके लिए और दूसरों के लिए भी भारी पड़ रहा है। कई वीडियो ऐसे भी आ रहे हैं, जिसमें पुलिसकर्मी भी रील में दिखाई देते हैं या रील बनाने वाला उनके सरकारी वाहन का इस्तेमाल करता दिखता है। ऐसा ही एक रील सामने आया है, जिसमें एक पुलिस पीसीआर का इस्तेमाल कर एक व्यक्ति अपनी रील बनवा रहा है।

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नोएडा पुलिस के आला अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और जिन पुलिसकर्मियों की तैनाती उस पीसीआर पर थी, उन्हे सस्पेंड कर दिया। साथ ही रील बनाने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

नोएडा पुलिस की पीसीआर का इस्तेमाल कर एक युवक ने रील बनाई। मामला नोएडा के सेक्टर-113 थाना इलाके में सेक्टर-116 का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि डायल-112 की गाड़ी में कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है। एक युवक उसे चला रहा है और उसका साथी बाहर से उसकी वीडियो बना रहा है।

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही डीसीपी ट्रैफिक ने संज्ञान लिया। इसके बाद दोनों कांस्टेबल सुमित कुमार और सुनील कुमार को सस्पेंड कर दिया गया।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और रील बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button