हत्या की सूचना पर चिता से शव उठा ले गई पुलिस
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
फेफना बलिया। थाना क्षेत्र के मिठवार गांव में मंगलवार को करंट लगने से एक विद्युत कर्मी की मौत हो गई थी। बुधवार को परिजन माल्देपुर गंगा घाट पर दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिता से शव को उठा ले गई और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।
मिठवार गांव निवासी राजेंद्र यादव (52) पुत्र भृगु यादव बिजली मिस्त्री का काम करते थे। मंगलवार की रात पड़ोस के यहां बिजली खराब होने पर बनाने गए थे। काम करने के दौरान करेंट की चपेट में आने से झुलस गए। पड़ोसियों व परिजनों ने एंबुलेंस से राजेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। गाजीपुर के पास हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।
मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन माल्देपुर घाट पर दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान किसी ने पुलिस को हत्या की आशंका जताते हुए चोरी-छिपे दाह संस्कार की खबर कर दी। सूचना पर श्मशान घाट पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।