उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में अनुपस्थित चिकित्सकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : ब्रजेश पाठक

Strict action will be taken against absent doctors in Uttar Pradesh hospitals: Brajesh Pathak

हमीपुर, 18 जुलाई: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुुरुवार को हमीरपुर पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने फूल मालाओं के साथ डिप्टी सीएम का स्वागत किया। उन्होंने गोंडा में हुए रेल हादसा को लेकर कहा कि यह बहुत गंभीर है।उन्होंने कहा कि हादसे में दो लोगों की मृत्यु हो गई और 29 लोग घायल हैं। इसमें 26 लोगों को ममतापुर सीएचसी में रखा गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।उन्होंने कहा कि हम अस्पतालों का निरीक्षण करने आए थे। यहां कुछ चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए हैं। उनका एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है और कुछ के खिलाफ निलंबन प्रक्रिया की जा रही है।

बता दें कि यूपी के महोबा जिले में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक हमीरपुर पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम को भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला पुरुष और महिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी का हवाला देते हुए नये डॉक्टरों की तैनाती की मांग की।उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे बेपटरी हो गए। गोंडा-झिलाही के बीच पिकौरा के पास ये हादसा हुआ। प्रशासन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एसी के चार कोच हादसे का शिकार बताये जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button