Akola news:अकोट शहर ग्रामीण भाग,ग्राम पंचायत कार्यालय मोहाला
रिपोर्ट:मोहम्मद जुनेद
अकोट:-ग्राम पंचायत मोहाला में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत राज्य स्तरीय निरीक्षण दल आया और उनका पूरे समूह के साथ स्वागत किया गया। संजय धोटे साहब, मनोज डांगरे साहब, त्रिशांत शेंडे साहब, डोंगरे मैडम, पंचायत समिति अकोट विस्तार अधिकारी नागे साहब थे। टीम में स्वागत किया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गांव में जाकर सर्वे किया
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोग सरपंच वंदना पळसपगार, उपसरपंच इमरान पटेल, ग्राम पंचायत सदस्य मोहम्मद शफीक, योगेश वानखड़े, माजिद खान, जमीर खान, अहमद जामा, अय्यूब बेग, मुस्ताक पटेल, अब्दुल फिरोज, ग्रामसेवक सी.एस. डाबेराव, तंता मुक्ति अध्यक्ष अफजल खान, पुलिस पाटिल वर्षा सोनोने, सामाजिक कार्यकर्ता, अब्दुल लुकमान, निसार खा, बशारत पटेल, विशाल वानखड़े, जावेद पटेल, उबेद पटेल, कर्मचारी राम वानखड़े, शेख फरीद, अर्पित लहने, रोजगार सेवा आफताब आलम खान, इस अवसर पर गांव के नागरिक आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।